वर्तमान की विदाई और नए साल 2020 के स्वागत के जश्न के लिए अब तक गोरखपुर क्लब समेत शहर के पांच होटल-रेस्त्रां और संस्थाओं ने मनोरंजन कर विभाग (वर्तमान में जीएसटी में शामिल)से एनओसी मांगी है। इनमें गोरखपुर क्लब ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए, फूड अड्डा बरगदवां में नए साल की पार्टी, मेडिकल रोड स्थित रेडियन रिजार्ट ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर एनओसी के लिए विभाग में प्रार्थनापत्र दिया है। वहीं, एडी मॉल में स्थित होटल सरोवर पोर्टिको की तरफ से 31 दिसंबर को बिग बैंग 2020 का आयोजन किया जा रहा है जहां डिनर, ड्रिंक और पुरस्कार वितरण तीनों का इंतजाम किया गया है।
एनओसी नहीं ली तो फीका पड़ जाएगा जश्न: एडीएम
एडीएम (फाइनेंस) राजेश कुमार सिंह का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर माहौल संवेदनशील है। धारा 144 लागू की गई है। ऐसे में किसी भी तरह के कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति जरूरी है।
नए साल के जश्न से जुड़े किसी भी कार्यक्रम के लिए मनोरंजन कर विभाग से एनओसी लिया जाना जरूरी है। अगर किसी ने बिना एनओसी लिए कार्यक्रम किया तो उसके जश्न का कार्यक्रम फीका पड़ सकता है। उसपर कार्रवाई की जाएगी।
नए साल 2020 के स्वागत के जश्न के लिए एनओसी नहीं ली तो फीका पड़ जाएगा जश्न